उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जनपद के कोटद्वार में मंडी समिति के निकट स्थित सरकारी शराब की दुकान और लैंसडाउन स्थित सरकारी शराब की दुकान को आज सील कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी के.पी सिंह ने बताया की दोनो ही दुकानों पर सरकारी पैसा बकाया था जिसके भुगतान के लिए नोटिस जारी किया गया था। तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी बकाया धनराशि जमा न होने पर जिलाधिकारी के आदेश पर आज दोनो दुकानों को सील कर दिया गया है।
दुकानदार रविंद्र सिंह नेगी ने जीते ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपये
कहते हैं किस्मत बदलने में देर नहीं लगती और ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है। इन दोनों ही कहावतों को फेंटेसी लीग बिल्कुल सही साबित कर रही है। अबतक न जाने कितने ही युवाओं की किस्मत चमका चुकी इन आनलाइन फेंटेसी लीग से और एक बार फिर पहाड़ का एक युवा मालामाल हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले का एक आम दुकानदार रविंद्र सिंह नेगी कुछ ही घंटों में करोड़पति बन गया। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
बता दें, रुद्रप्रयाग की सबसे पुरानी दुकान माने जानी वाली बलवीर नेगी एंड संस के युवा दुकानदार रविंद्र नेगी ने फैंटेसी एप्प ड्रीम 11 में टीम बनाकर एक करोड़ रूपए जीते हैं। सोमवार को रविंद्र ने पाकिस्तान प्रीमियर लीग में अपनी टीम बनाई। मैच मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदरस के बीच खेला गया। रविंद्र की टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर 776.5 पॉइंट के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। जिससे वह एक करोड़ जीत गए है। रविंद्र नेगी के खाते में 30 प्रतिशत सरकारी टैक्स कटने के बाद 70 लाख की धनराशि आ गई है।
यह भी पढ़ें - शराब की खाली बोतल करें वापिस और पाएं इतने का रिफंड, पढ़ें पूरी जानकारी

