Uttarnari header

uttarnari

लूट के इरादे से घर में घुसे 3 बदमाशों ने युवक पर किया फायर, लूटी नकद

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार के ग्राम अलावलपुर लक्सर निवासी नीरपाल सिंह के घर लूट के इरादे से घुसे 03 बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए नकदी लूटी ली। इस दौरान एक बदमाश ने नीरपाल सिंह के पुत्र उपलक्ष्य के उपर तमंचे से फायर भी किया। मारपीट में घायल होने व फायर से बाल-बाल बचने के बाद भी साहस का परिचय देते हुए दोनों पिता-पुत्र ने 01 बदमाश को मौके पर ही पकड लिया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पकड़े गये बदमाश की निशानदेही पर एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को भी हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनकी निशांदेही पर विभिन्न वारदातों से चोरी किया गया माल बरामद किया गया। पिता-पुत्र ने साहस को सलाम करते हुए SSP हरिद्वार ने उन्हें  सम्मानित किया। 

यह भी पढ़ें - मसूरी से देहरादून जा रही बस का ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से बची 35 यात्रियों की जान




Comments