उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड की बात ही कुछ अलग है। यही वजह है कि देवभूमि की विहंगम और खूबसूरत वादियां में कभी छुट्टियां बिताने या फिर मंदिरों के दर्शन करने सितारे यहां पहुंच जाते हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंची है। ऋषिकेश पहुंचने की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि वह बीते शनिवार को उनकी बहन तनीषा मुखर्जी तथा अन्य पारिवारिक मित्रों के साथ परमार्थ निकेतन पहुंची और स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर अभिनेत्री काजोल ने कहा कि परमार्थ निकेतन की न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर एक उत्कृष्ट पहचान है। स्वामी चिदानंद ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों की दिव्यता को बनाए रखने के लिए अद्भुत कार्य किए हैं। इस संदेश को आज हम सभी यहां से लेकर जा रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने काजोल देवगन, तनीषा मुखर्जी और उनके पारिवारिक मित्रो को रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें - 2 बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर चढ़ा प्यार का बुखार, पति को नींद की गोली देकर प्रेमी संग हुई फरार