Uttarnari header

uttarnari

2 बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर चढ़ा प्यार का बुखार, पति को नींद की गोली देकर प्रेमी संग हुई फरार

उत्तर नारी डेस्क


प्रेमी-प्रेमिका की खबरें आपने लगातार पढ़ी होगीं। लेकिन कई बार ऐसे मामले आ जाते है जब शादीशुदा महिला बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फुर्र हो जाती है। ऐसा ही एक मामला चंपावत के लोहाघाट से सामने आया है। जहां 2 बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर एक 20 वर्षीय युवक से प्यार हो गया और वो आंखों पर प्रेम की पट्टी बांधकर अपने से 7 साल से छोटे युवक के साथ घर से जेवरात व नकदी लेकर फुर्र हो गयी। अब पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की और उसे मध्य प्रदेश में ढूंढ निकाला। 

जानकारी अनुसार, लोहाघाट की रहने वाली महिला एक साल पहले इंस्टाग्राम पर  20 वर्षीय मनोज गुर्जर से मिली थी। दोनों के बीच बातें होने लगीं। देखते ही देखते दोनों के बीच इश्क परवान चढ़ गया। मनोज महिला से मिलने के लिए दो बार लोहाघाट आ चुका था। तीन मार्च को वह फिर लोहाघाट आया और 5 मार्च को उसने महिला को नींद की गोलियां लाकर दी। महिला के ऊपर प्यार का भूत इस कदर सवार हुआ कि महिला ने अपने पति को नींद की गोलियां खिलाकर सुला दिया। जिसके बाद वह घर से अपने दोनों बच्चे, 52 तोला सोने के जेवर, 50 हजार रुपये नकद, एफडी और एलआईसी के पेपर लेकर बॉयफ्रेंड के साथ भाग निकली। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को तो ढूंढ निकाला पर वह अपने पति के साथ में रहने से इंकार कर रही है। महिला और उसका बॉयफ्रेंड एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ गए हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, दोनों बच्चों को दादा के सुपुर्द कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अंकिता हत्याकांड मामले में तीनों आरोपियों पर ADJ कोर्ट में तय हुए आरोप


Comments