उत्तर नारी डेस्क
अब एक बार फिर रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी हो गयी है। जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 का भारी इजाफा और घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। यह कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं।
बता दें, पहले यहां सिलिंडर 1072 रुपये में मिलता था, लेकिन बढ़ोतरी के बाद कीमत 1122 हो गई है। वहीं, पांच किलो वाले गैस सिलिंडर में 51 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले पांच किलो का सिलिंडर 521 रुपये में मिलता था लेकिन अब यह 572 रुपये में मिलेगा। 10 किलो के सिलिंडर में 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी कीमत 764 रुपये थी लेकिन अब यह 799 रुपये में मिलेगा।
इसके अलावा व्यावसायिक गैस के दाम में भी 350 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। अभी तक व्यावसायिक गैस सिलिंडर की कीमत दून में 1812 रुपये थी। बढ़ोतरी के बाद यह अब 2162 रुपये में मिलेगा।
बताते चलें पिछले साल 2022 में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीब 150 रुपये महंगा हुआ था। 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 6 जुलाई 2022 को बदली गई थी। एक साल में गैस सिलेंडर की कीमतों में 153 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। नए साल में घरेलू गैस सिलेंडर में यह पहला इजाफा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के लिए केन्द्र सरकार से मिली 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति