Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के लिए केन्द्र सरकार से मिली 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति

उत्तर नारी डेस्क

केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के लिए 300MW अतिरिक्त बिजली का कोटा यथावत जारी रखने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। साथ ही फोन पर बात कर आग्रह भी किया था। इसी क्रम में केन्द्रीय सरकार ने 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी दीक्षा मेहता भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट


Comments