Uttarnari header

रोडवेज स्टेशन के पास रैलिंग से गिरा सेना का जवान

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 23.03.2023 को यातायात पुलिस पिथौरागढ़ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रोजवेज स्टेशन के पास रैलिंग से नीचे गिर गया। सूचना पर उ0नि0 यातायात, दरबान सिंह, का0 बिपिन बोहरा, का0 नीरज कुमार त्वरित मौके पर पहुँचे तो देखा उक्त घायल व्यक्ति के सिर पर चोट आयी हुई थी, जिसे यातायात पुलिस द्वारा त्वरित अस्पताल पहुँचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार किया गया। 

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति कविन्दर मोहन पन्त निवासी महादेव धारा पिथौरागढ़ जो सेना में कार्यरत है तथा छुट्टी बिताकर अपनी ड्यूटी को वापस जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से सम्पर्क कर उनको बुलाया गया। परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें - चाय-पान का ठेली लगाने वाली महिला से युवकों ने की बदसलूकी, जान से मारने की दी धमकी


Comments