उत्तर नारी डेस्क
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 10/23 धारा- 323,504,506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 विवेक चन्द्र के सुपुर्द की गई दौराने विवेचना 452, 324, भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी।
प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर हिमांशु वर्मा द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट कैलाश सिंह बिष्ट द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
थानाध्यक्ष महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 20-03-23 को आरोपी नरेन्द्र सिंह पुत्र यशोद सिंह निवासी- ग्राम-भलौड़ी किसमीला, थाना- कपकोट को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

