Uttarnari header

क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच की हालत गंभीर, जहर बताया जा रहा है कारण

उत्तर नारी डेस्क


अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच ने बीते शुक्रवार शाम जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। उन्होंने जहर क्यों खाया, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। फ़िलहाल उन्हें गंभीर हालत में दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालत खराब होने के बाद कोच नरेंद्र लाल शाह को इमरजेंसी से आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं रात तक वह पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं थे। शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी ने बताया कि होश में आने के बाद बयान दर्ज किए जाएंगे। बता दें, शाह दून में लिटिल मास्टर क्लब चलाते हैं। वह चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं। 

Comments