Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : 75 वर्षीया बुजुर्ग महिला की लुटेरे ने की हत्या, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक हैवानियत भरा मामला सामने आया है। जहां चोरों ने एक 75 साल की वृद्धा के घर से लूट-पाट कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी अनुसार, भंडारी बाग में रहने वाली 75 साल की वृद्धा कमलेश धवन मकान में अकेली रहती थी। महिला के पति इंद्रराज धवन की काफी समय पहले मौत हो गई थी। महिला की तीन बेटियां भी हैं जो वसंत विहार में रहती हैं। बताया जा रहा है कि घर के भीतर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा है। इस बात की जानकारी मिलते ही एसपी सरिता डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया। 

यह भी पढ़ें - CM धामी ने की विधानसभा क्षेत्रों में संचालित कार्यों की समीक्षा, जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश


Comments