Uttarnari header

uttarnari

आर्थिक तंगी के कारण स्कूल से हो गया था ड्रापआउट, अब पुलिस करायेगी स्कूल में दाखिला

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में "ऑपरेशन मुक्ति" ("भिक्षा नहीं शिक्षा दें" व "support to educate a child") के तहत दिनांक 17.03.2023 को जनपद पिथौरागढ़ की ऑपरेशन मुक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक पूजा मेहरा, ASI तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल कुमार द्वारा चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही के दौरान ग्राम लेलू में मोहित कुमार के बारे में जानकारी ली गयी तो उसके परिजनों द्वारा बताया गया कि मोहित द्वारा घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने तथा गलत संगत में पड़ने के कारण स्कूल छोड़ दिया था। 

AHTU पिथौरागढ़ की टीम द्वारा उक्त बालक की काउन्सलिंग की गयी तथा उसे शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। उक्त बालक स्कूल जाने को तैयार हो गया। AHTU टीम द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल से नया शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने पर उक्त बालक का दाखिला स्कूल में कराया जायेगा

यह भी पढ़ें - शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी की सम्पत्ति कुर्की


Comments