उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांकः 28-03-23 को कोतवाली बागेश्वर में एम्बूलेन्स (108) चालक द्वारा कोतवाली क्षेत्र कठायतबाड़ा में शराब के नशे में वाहन चलाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर उ0नि0 कोतवाली गोविन्द बल्लभ भट्ट मय हमराह के मौके पर गये तो उक्त 108 वाहन चालक विनोद सिंह गड़िया पुत्र शेर सिंह गड़िया निवासी-वज्यूला मवाई, थाना-बैजनाथ जिला-बागेश्वर शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त चालक का जिला अस्पताल से मेडिकल कराया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
जिस पर उक्त वाहन चालक को एम0वी0 एक्ट की धारा 185/202/207 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया साथ ही चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को भी कब्ज़े पुलिस लिया गया और DL निरस्तीकरण के लिए ARTO कार्यालय भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबों/ सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों के विरूद्ध चैकिंग अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : चारधाम यात्रा में स्थानीय लोगों को मिली ये छूट, पढ़ें