उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। जहां आज गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल 2.4 आंकी गई है। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। ऐसे में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई है। इससे पहले 20 फरवरी को उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई थी।
बता दें, उत्तराखण्ड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। प्रदेश में हाल के दिनों में कई बार भूकंप आया है, जो चिंताजनक है।
यह भी पढ़ें - जनता पर महंगाई की एक और मार, रसोई गैस सिलिंडर के बढ़े दाम