Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : अग्निवीर वायु पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई

 उत्तर नारी डेस्क 

भारतीय वायु सेना (IAF) में अग्निवीर बनने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। इसके लिए भारतीय वायु सेना ने 17 मार्च से IAF अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। ऑफिशियल वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के लिए आवेदन के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2002 के बीच की जाएगी।

जरूरी शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ 12वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी इन विषयोंं में 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में भी 50 फीसदी अंक होना चाहिए। वहीं मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इतनी होनी चाहिए उम्र
भारतीय वायु सेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। IAF अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 जून 2006 के बीच होना चाहिए। 

चार चरणों में होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। पहला लिखित परीक्षा, पीएफटी, मेडिकल जांच और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम 20 मई 2023 को प्रस्तावित है। 

अग्निवीर एयरफोर्स के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

- सबसे पहले अभ्यर्थी www.agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।

- इसके बाद अग्निवीर एयरफोर्स रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

- पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सब्मिट करें।

- अग्निवीर भर्ती के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

- अग्निवीर एयर फोर्स फॉर्म फाइनल सब्मिट करें।

- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें - मां और तीन बच्चों के मिले सड़े-गले शव, पति फरार, फैली सनसनी


Comments