उत्तर नारी डेस्क
बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी ख़बर आई है। सीबीआई यानी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस पद पर बंपर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के तहत देश के विभिन्न राज्यों में भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 20 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है, जिसकी आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2023 है। कितनी वैकेंसी हैं, कैसे अप्लाई करना होगा, क्या सैलरी मिलेगी और क्या योग्यता है, सबकुछ विस्तार से जानते हैं।
वैकेंसी कितनी हैं?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, पदों की संख्या कुल 5 हजार है। ये पद अलग-अलग राज्य के हिसाब से बांटे गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर रखी हो।
उम्र सीमा – आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी - 800 रुपये
एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी - 600 रुपये
दिव्यांग - 400 रुपये
कैसे होगा चयन ?
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए होगी। लिखित परीक्षा में पांच भाग होंगे। मात्रात्मक, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में सफल अभ्यर्थी को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
बता दें कि इन पदों के जरिए कई राज्यों में भर्ती की जाएगी। किस ब्रांच में उम्मीदवार का चयन होता है उसी हिसाब से उसे सैलरी मिलेगी। जैसे रूरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 10,000 रुपये है, जबकि अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 15,000 रुपये है। इसी प्रकार मेट्रो ब्रांच के लिए सैलरी 20,000 रुपये प्रति माह है।
ऐसे करें अप्लाई
- अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Recruitment सेक्शन में जाएं।
- यहां अपरेंटिस पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।
- विवरण दर्ज करें और आवेदन करें।
- शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
यह भी पढ़ें - नवरात्री में ममता हुई शर्मसार, अस्पताल के टॉयलेट में बच्ची को जन्म देकर कलयुगी माँ फरार