उत्तर नारी डेस्क
आजकल की युवा पीढ़ी को हैरतअंगेज करतब दिखाकर यूट्यूब, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम में वीडियो रील बनाना बहुत पसंद आता है। परन्तु कई बार ऐसे वीडियो के चक्कर में वह बड़ी मुसीबत में फंस जाते है। अब ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के हरकी पैड़ी के पास मालवीय घाट से सामने आया है। जहां दो युवतियों द्वारा मालवीय घाट के पास फिल्मी गीत पर डांस कर रील बनाई गयी। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब इसमें श्री गंगा सभा से लेकर श्रद्धालुओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने दोनों युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, एसपी सिटी ने कहा कि तीर्थ की मर्यादा का ध्यान रखते हुए इस तरह के वीडियो कोई भी श्रद्धालु न बनाए। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार हरकी पैड़ी धार्मिक आस्था का केंद्र है इसलिए कोई भी यहां ऐसा कार्य नहीं करें जिससे भावनाएं आहत हों। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जो भी इसमें शामिल हैं उन्हें चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी तीर्थ की मर्यादा का ख्याल रखें। इस तरह की वीडियो बिल्कुल भी न बनाएं। अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, केस दर्ज

