Uttarnari header

1 के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व 02 के विरूद्ध की गई 110 जी की कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क  

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचुला नरेन्द्र पन्त व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अपराधों की रोकथाम हेतु आदतन व सक्रिय अपराधियों के सत्यापन व निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के दृष्टिगत दिनाँक- 24.03.2023 को क्रमश: थानाध्य जाजरदेवल, मदन सिंह बिष्ट द्वारा बार-बार अपराध करने के आदतन अभियुक्त, कमल सिंह पुत्र स्व0 राम सिंह, निवासी- ग्राम सेरी कुम्डार थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ के विरूद्ध 3/4 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हिमांशु पंत द्वारा 02 आदतन/सक्रिय अपराधियों, (1) प्रेम सिंह उर्फ पप्पू पुत्र भवान सिंह, उम्र- 51 वर्ष निवासी- मालती गली डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ एवं (2) सौरभ शाह पुत्र स्व0 एम0 एल0 शाह उम्र- 31 वर्ष, निवासी- शिव मंदिर वार्ड डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ के विरुद्ध 110 (जी) दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यवाही कर चलानी रिपोर्ट मा0 परगना मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई।

अभियुक्त- कमल सिंह पुत्र स्व0 राम सिंह, निवासी- ग्राम सेरी कुम्डार थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़।

आपराधिक इतिहास 

1. मुकदमा अपराध संख्या- 51/2021, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम

2. मुकदमा अपराध संख्या- 02/2023, धारा 60 आबकारी अधिनियम 

3. मुकदमा अपराध संख्या- 14/2023, धारा 60 आबकारी अधिनियम।

अभियुक्त- प्रेम सिंह उर्फ पप्पू पुत्र भवान सिंह, उम्र- 51 वर्ष निवासी- मालती गली डीडीहाट जिला पिथौरागढ़।

आपराधिक इतिहास 

1. मुकदमा अपराध संख्या- 08/1999, धारा- 60 आबकारी अधिनियम

2. मुकदमा अपराध संख्या- 21/2000, धारा- 60 आबकारी अधिनियम

3. मुकदमा अपराध संख्या- 39/2000, धारा- 60 आबकारी अधिनियम

4. मुकदमा अपराध संख्या- 89/2000, धारा- 60 आबकारी अधिनियम

5. मुकदमा अपराध संख्या- 104/2001, धारा- 290/291 भा0द0वि0

6. मुकदमा अपराध संख्या- 38/2002, धारा- 290/291 भा0द0वि0

7. मुकदमा अपराध संख्या- 44/2003, धारा- 60 आबकारी अधिनियम

8. मुकदमा अपराध संख्या- 90/2003, धारा- 60 आबकारी अधिनियम

9. मुकदमा अपराध संख्या- 17/2003, धारा- 290/291 भा0द0वि0

10. मुकदमा अपराध संख्या- 01/2004, धारा- 290/291 भा0द0वि0

अभियुक्त- सौरभ शाह पुत्र स्व0 एम0 एल0 शाह उम्र- 31 वर्ष, निवासी- शिव मंदिर वार्ड डीडीहाट जिला पिथौरागढ़।

आपराधिक इतिहास

1. मुकदमा अपराध संख्या- 06/2018, धारा- 323/353/504/506/427 भा0द0वि0

2. मुकदमा अपराध संख्या- 14/2018, धारा- 323/504/506 भा0द0वि0।

यह भी पढ़ें - गूगल-पे के माध्यम से गलती से दूसरे के खाते में गई 20 हजार की धनराशि पीड़ित के खाते में कराई गई वापस



Comments