Uttarnari header

बदरीनाथ पहुंचे IPS अशोक कुमार, चारधाम यात्रा की तैयारियों और सीमांत सुरक्षा का लिया जायजा

उत्तर नारी डेस्क


चारधाम यात्रा की तैयारियों और सीमांत सुरक्षा को लेकर IPS अशोक कुमार ने बदरीनाथ धाम में स्थित थाना बदरीनाथ और हनुमान चट्टी चौकी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही माणा स्थित ITBP कैम्प का भ्रमण कर जवानों से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने चारधाम यात्रा के सुरक्षित एवं कुशल संचालन के लिए निम्न निर्देश दिए-

🔹 आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु निर्माणाधीन मंदिर परिसर में देख-रेख हेतु पुलिस चौकी एवं मंदिर सुरक्षा के लिए अलग से आवश्यक भवन की आवश्यकता पर बल देते हुए, शासन स्तर पर पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया।

🔹 माणा में भी पर्यटकों की गतिविधि बढ़ जाने के कारण बदरीनाथ मन्दिर परिसर के साथ ही माणा में भी एक देखरेख चौकी खोले जाने की आवश्यकता है।

🔹 बदरीनाथ धाम में व्यापक स्तर पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनके मद्देनजर शीतकाल में मन्दिर एवं सुऱक्षा व्यवस्था हेतु तत्काल बद्रीनाथ थाना संचालित करने हेतु निर्देशित किया।

🔹 बदरीनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित CCTV कैमरों के वर्षभर लाइव फीड प्राप्त करने हेतु कैमरों के अपग्रेडेशन का कार्य ए0डी0जी पुलिस टेलीकॉम के निर्देशन में किया जाए l धाम के महत्वपूर्ण क्षेत्र बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रिफ तिराहा, बामणी गाँव आदि को भी सी0सी0टी0वी से कवर किए जाने हेतु निर्देशित किया। 

🔹 मास्टर प्लान के चलते पुलिस जवानों की पूर्व निर्धारित आवासीय व्यवस्था में बदलाव के दृष्टिगत मंदिर सुरक्षा गार्द के लिए 100 जवानों हेतु आवासीय सुविधा बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें - नामिक गांव में युवक की हत्या का खुलाशा, पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही महिला सहित कुल तीन आरोपी गिरफ्तार


Comments