उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, आवागमन को सुदृढ़ बनाये रखने, बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने व सड़कों पर खडे अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में जनपद की कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गोखले मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले 09 दुकानदारों विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
बता दें, दुकानदारों ने रोड और फुटपाथ पर सामान रखे हुए थे। कर्मचारियों द्वारा सामानों की फोटो ली गई। पुलिस की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें - अब शादियों में महिला बराती नजर नहीं आएगी, जानें पूरा मामला

