उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 21/03/2023 को भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी वार्ड में 27 निर्धन परिजनों से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में समाज सेवी गौरव जोशी द्वारा बताया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के लालच में आवेदकों से ठगी की जा रही है। जिसमे निर्धन परिवार की पिंकी देवी निवासी दुर्गापुर ने तहरीर पर बताया कि अज्ञात फोन से योजना की धनराशि मकान बनाने हेतु ऑनलाइन डाले जाने के परलोभन में ₹2600 की धनराशि ऑनलाइन ठगी कर ली गई गयी।
शेष 6000 की मांग और की गई फोन कॉल में घंटों तक योजना की जानकारी एवं पैसे की बात कही गई। पीड़िता एवं परिजनों ने थाने में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। थाने में मौजूद SO रमोला ने तहरीर दर्ज की एवं पीड़िता एवं परिजनों को न्याय का पूरा विश्वास दिलाया। थाने में समाजसेवी गौरव जोशी, मनोनीत पार्षद नंदू कुकरेती, पिंकी देवी, भुवन चन्द्र सुमित नेगी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर युवक ने बनाई युवती की फर्जी आई0डी0, पोस्ट की आपत्तिजनक फोटो


