उत्तर नारी डेस्क
कोतवाली कोटद्वार परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा नवरात्रि व रमजान पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के सम्बन्ध मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नवरात्रि व रमजान पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
सभी जन सामान्य से होली पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने, त्यौंहार के दौरान मादक पदार्थों का सेवन न करने, यातायात के नियमों का पालन करने, सोशल मीडिया में अपनी पोस्टों के सम्बन्ध में संवेदनशीलता बनाए रखने व किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दिए जाने हेतु बताया गया। गोष्ठी के दौरान सभी लोगों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की स्मारिका ‘‘प्रयास’’ का किया विमोचन

