उत्तर नारी डेस्क
आज दि013/03/2023 को अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में अध्ययनरत कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्र/छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण पतंजलि योगपीठ के लिए शिक्षकों की देखरेख में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती द्वारा झंडी दिखाकर विद्यालय से ठीक 9.00 बजे प्रस्थान करवाया गया। भ्रमण प्रभारी के रूप में अनिल अग्रवाल एवं पंकज सिंह नेगी एवं अन्य शिक्षक सदस्यों ने चारों बसों में बैठकर अपने गंतव्य स्थान को प्रस्थान किया। सभी छात्रों में शैक्षिक भ्रमण के लिए उत्साह देखने को मिला। इसके लिए में समग्र शिक्षा जिला एवं राज्य स्तर पर कार्य करने वालों को अपनी ओर ढेरों सारी शुभकामनाएं देता हूं, जिनके माध्यम से छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। जो कि एक सराहनीय कदम है, क्योंकि छात्र ही अच्छे समाज को बनाने में सहायक होते हैं, इन शैक्षिक भ्रमणों से छात्रों के बौद्धिक स्तर का विकास होता है। छात्रों को नई दिशा एवं नई पहचान मिलती है। तथा छात्रों नये -नये स्थानों को देखने की उत्सुकता होती है। इससे उनके मन में भविष्य के प्रति नये कुछ करने की प्रेरणा विकसित होती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कल्याणी 2023 सम्मान से सम्मानित हुई सुषमा बहुगुणा

(1)%20(1).jpg)