उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड को देखकर लगता है कि वो दिन गए जब इसकी पहचान शांति और सुकून की घाटी के रूप में होती थी। आज प्रदेश में न सिर्फ हत्या, चोरी और लूट जैसे अपराधों का ग्राफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है बल्कि बड़ी संख्या में आत्महत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला कोटद्वार से सामने आया है।
जहां बीती देर रात लगभग 6 बजे के आस पास गोविन्द नगर काशीरामपुर में कोटद्वार से नजीबाबाद जाने वाली ट्रेन के सामने आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की युवक अचानक झाड़ी से निकलकर ट्रेन के आगे आ गया। जिससे व्यक्ति के सिर मे गंभीर चोट आई और युवक की मौके पर मौत हो गयी। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया और मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : पत्नी से झगड़े के कारण पति चढ़ा टंकी पर, किया हाईवोल्टेज ड्रामा