Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार के बालासौड़ वार्ड से एक ख़बर सामने आयी है। जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि युवक का शव मकान की छत पर मिला है। इस संबंध में कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि बालासौड़ निवासी 34 वर्षीय मनमोहन पुत्र रामदयाल खेती बाड़ी का काम करता था। उसके परिवार में एक भाई और मां साथ में रहती हैं। बताया कि शनिवार देर शाम को मनमोहन घर की छत पर टहल रहा था। 

जब कुछ देर बाद युवक के भाई ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो वह नहीं गया। भाई ने छत में जाकर देखा तो युवक छत पर बेहोश मिला। जिसे आनन फानन में परिजन द्वारा बेस अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत, पुलिस जाँच में जुटी



Comments