उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, नैनीताल के कालाढूंगी में जूनियर बॉक्सिंग के नेशनल चैंपियन संजय बिष्ट की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय कमोला निवासी संजय बिष्ट बीते सोमवार की शाम अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कमोला के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जहां हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जूनियर बॉक्सिंग के नेशनल चैंपियन संजय बिष्ट की मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि परिवार में उनकी मां एक बेटा व पत्नी है।
यह भी पढ़ें - अब शादियों में महिला बराती नजर नहीं आएगी, जानें पूरा मामला

