Uttarnari header

uttarnari

पतंजलि योगपीठ में मानसिक बीमारी का इलाज कराने आए मरीज ने मौत को लगाया गले, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड की धर्मनगरी हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां इलाज कराने आए एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि राजीव कुमार 42 वर्ष मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। जिसे पत्नी द्वारा इलाज कराने के लिए मैनपुरी से लाया गया था। लेकिन आज शुक्रवार तड़के वह बहादराबाद स्थित वैलनेस सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया और आत्महत्या कर ली। 

बता दें, इससे पहले भी गुरुवार शाम राजीव ने  फांसी लगाने का प्रयास किया था, तब बीवी ने बचा लिया था। इस संबंध में बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मरीज के कई साल से दिमागी रूप से बीमार होने की जानकारी मिली है। स्वजन अक्सर उसे इलाज कराने पतंजलि योगपीठ लेकर आते थे। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पौड़ी गढ़वाल की कर्नल गीता राणा बनी चीन बॉर्डर की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी


Comments