Uttarnari header

पुलिस ने समय से आग बुझाकर बचाया लाखों का सामान

उत्तर नारी डेस्क 



आज दिनांक 30.03.2023 को प्रातः फायर स्टेशन नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत अलोहा होटल तपोवन के स्टोर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। फायर सर्विस यूनिट नरेंद्रनगर द्वारा FSO के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर अलोहा होटल तपोवन के स्टोर/लॉन्ड्री में लगी आग को एमएफई एवं होटल परिसर स्थित हाइड्रेंट से होज पाईप बिछाकर पंपिंग करते हुए समय रहते आग पर काबू पाकर पूर्ण रूप से बुझाया गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने से बच गया उक्त अग्नि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।


Comments