Uttarnari header

uttarnari

स्कूटी सवार युवती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, बुधवार को होली पर्व की खुशियों के बीच एक परिवार में मातम छा गया। हल्द्वानी में हीरानगर केवीएम स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवती की जान चली गई। वहीं, युवती की सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवती का नाम हर्षिता वर्मा (उम्र 22 वर्ष) पुत्री संजीव वर्मा था। बताया जा रहा है कि युवती अपनी सहेली लवणीय जोशी को छोड़ने उसके घर जा रही थी। तभी दोपहर करीब डेढ़ बजे केवीएम स्कूल के पास दूसरी दिशा से आ रही सफारी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में घायल लवणीय जोशी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिसे साईं हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ था। अब पुलिस फरार अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। 

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की बेटी दिव्या ने राष्ट्रीय युवा संसद में अपने भाषण से जीता सभी का दिल


Comments