Uttarnari header

uttarnari

श्रीदेव सुमन वि.वि. पहली बार कराने जा रहा है प्री पीएचडी, जानें इसके बारे में

उत्तर नारी डेस्क


श्रीदेव सुमन वि.वि. पहली बार प्री पीएचडी कराने जा रहा है। आपको बता दें, कि 16 विषयों में प्री पीएचडी के लिए सौ सीटें निर्धारित की गई है। प्री पीएचडी में दाखिले के लिए विवि प्रशासन ने गत वर्ष 2022 में जुलाई माह में प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारी की थी, ऋषिकेश कैंपस भी पिछले वर्ष पूरी तरह से विवि के अधीन नहीं हो पाया था। जिसके बाद अब विवि प्रशासन इसी शिक्षा सत्र 2023 से पहली बार प्री-पीएचडी शुरू करने जा रहा है। जहां पहले चरण में इस सत्र में सिर्फ विवि के ऋषिकेश कैंपस में ही प्री-पीएचडी शुरू होगी। अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदनपत्रों की बिक्री शुरू होगी। मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, इस संबंध में विवि के कुलपति प्रो.एमएस रावत ने बताया कि प्री पीएचडी कराने के लिए 16 विषयों में सौ सीटें निर्धारित कर ली गई हैं। शोध समीति के अध्यक्ष प्रो.डीसी गोस्वामी ने प्री पीएचडी कराने के लिए अपनी रिपोर्ट इसी माह विवि को सौंप दी है। इसके साथ ही एंट्रेस के लिए पाठ्यक्रम भी तैयार किया गया है। जिसके मुताबिक प्रवेश परीक्षा में 100-100 अंकों के दो प्रश्न पत्र होगे। पहला प्रश्न सामान्य अध्ययन और दूसरा प्रश्नपत्र यूजीसी नियम के अनुसार विषय से संबधित होगा।

इन विषयों में होगी प्री पीएचडी

हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, सैन्य विज्ञान, कामॅर्स, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, भू-गर्भविज्ञान, गणित, भूगोल,समाजशास्त्र

Comments