उत्तर नारी डेस्क
शिकायतकर्ता अमित कुमार द्वारा व्हाटसएप मैसेज के जरिए चीन से आनलाइन ट्रेडिग पर इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुल ₹ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा अभियोग पंजीकृत कर, त्वरित कार्यवाही करते हुए फर्जी कम्पनी बनाकर ट्रैडिंग का लालच देने के नाम पर नई दिल्ली एयरपोर्ट से अभियुक्त जितेन्द्र कुमार को 07 मोबाईल फोन, 28 डेबिट कार्ड, 3738/- डॉलर, 3630/- रुपये नगद व लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया।
STF द्वारा इस प्रकरण में 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार, 04 अभियुक्तो को नोटिस तथा 02 अभियुक्त के विरूद्व लुक आउट सर्कुलर की कार्यवाही की गयी है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने टनकपुर में लिया राफ्टिंग का मजा