Uttarnari header

uttarnari

दुष्कर्म पीड़िता पर सिरफिरे ने फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसी युवती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रुड़की से दिल दहला देने वाला मामला सामने आये है। यहां एक सिरफिरे युवक ने दवाई लेकर घर लौट रही दुष्कर्म पीड़िता पर तेजाब फेंक दिया। जिसमें युवती का हाथ का कुछ हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। वहीं, पुलिस ने पीड़िता को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

बता दें, आरोपी कस्बा निवासी रहीस हैदर ने रुड़की के मंगलौर नगर में शनिवार देर शाम घटना को अंजाम दिया। वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती ने करीब दो सप्ताह पहले पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि रहीस हैदर से 2015 से उसकी दोस्ती हुई थी। वर्ष 2020 में रहीस हैदर ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान रहीस हैदर ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना डाली, जिसके बाद वह लगातार संबंध बनाता रहा। जब उसने इससे इंकार किया तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। वहीं, युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। जिसके बाद आरोपी युवक इस बीच कोर्ट चला गया और खुद को निर्दोष बताते हुए उसने अग्रिम जमानत ले ली थी। 

युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए ही उस पर तेजाब फेंका है। वहीं, पुलिस ने युवती के कपड़े कब्जे में लेकर फॉरेसिक जांच के लिए भेजे हैं। साथ ही आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। इस मामले में तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : युवक की संदिग्ध हालात में मौत


Comments