Uttarnari header

अनजान लोगों को लिफ्ट देना युवक को पड़ा भारी, आप भी हो जाए सावधान

उत्तर नारी डेस्क


अगर आप भी राह चलते अनजान लोगों को लिफ्ट देते हैं तो सावधान हो जाए। क्‍योंकि पुलिस ने लिफ्ट लेकर लूट करने वाले दो भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। बता दें, 15-03-2023 को वादी श्री विजेन्द्र सिंह पुत्र किरेन्द्र सिंह निवासी कैमल बैक रोड़ मसूरी द्वारा थाने पर अपनी गाड़ी से पैसें चोरी होने की लिखित तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने लिफ्ट मांगकर वाहन में रखे 2,88,000/- रुपये चोरी करने वाले 02 चोरों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया है। 

🔸नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्तगण🔸

1️⃣ नारायण थारू पुत्र गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 19 वर्ष  

2️⃣ शिवरात्री चौधरी पुत्री गणेश प्रसाद थारू निवासी राजापुर जिला बर्दिया आंचल भेरी नेपाल उम्र 21 वर्ष 

हाल निवास: वर्तमान में दोनो अभियुक्त कैम्पटी रोड पर ठेकेदार द्वारा बना कर दी गयी झोपडी में निवास कर रहे थे।

🔸बरामदगी का विवरण🔸

1: अभियुक्त नारायण थारू से : दो लाख रुपये नगद ।

2: अभियुक्ता शिवरात्री चौधरी से: अठासी हजार रुपये नगद

यह भी पढ़ें - होली के दिन मारपीट कर युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Comments