Uttarnari header

नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस रखी हुई है कड़ी नजर

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू व सुदृढ़ करने तथा जाम की स्थिति से निपटने हेतु पिथौरागढ़ शहर क्षेत्रान्तर्गत सड़कों पर अनावश्यक/ स्थायी रुप से पार्क किये गए समस्त वाहनों को हटवाया गया है। कतिपय वाहन चालकों द्वारा नो पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े किये जा रहे हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। 

पिथौरागढ़ शहर क्षेत्रान्तर्गत एचपीयू (हाईवे प्रैट्रोल यूनिट) की तीन टीम गठित की गयी हैं जिनमें प्रथम टीम- का0 गणेश पाण्डे, का0 अनिल जोशी, द्वितीय टीम- का0 सुनील प्रकाश, का0 दीपक सिंह तृतीय टीम- उ0नि0 कौशल नरेश शाह, का0 विनोद कन्याल हैं । प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में एचपीयू टीम द्वारा पिछले एक सप्ताह में नो पार्किंग पर खड़े 200 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्यवाही की गयी है। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें - शराब के नशे में वाहन चलाकर लोगों की जान खतरे में डालने वाला वाहन चालक गिरफ्तार, वाहन भी सीज


Comments