Uttarnari header

uttarnari

बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, काम न मिलने से था परेशान

उत्तर नारी डेस्क


बेरोजगारी के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार, युवक का नाम विनोद कुमार गुप्ता उर्फ बिल्ला था। जिसकी उम्र 36 वर्ष थी। जो बेलही देवरिया (यूपी) का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर की इंदिरा कॉलोनी में अपने परिवार पत्नी व चार बेटियों के साथ झोपड़ी में रहता था। वहीं, पास में ही उसके ससुराल वाले भी रहते हैं। वह एक कंपनी में बतौर श्रमिक कार्यरत था। जिसे डेढ़ माह पूर्व काम से हटा दिया गया था। जिसके बाद से वह बेरोजगारी के चलते परेशान रहता था। बीते शनिवार देर रात उसकी पत्नी जब पड़ोस में अपने मायके से घर गई तो विनोद झोपड़ी में ही टीन शेड के एंगल से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटक गया। जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सार्थक सेमवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीता रजत पदक


Comments