Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी ने राष्ट्रीय स्तर पर 20 किलोमीटर रेस में जीता स्वर्ण पदक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का परचम लहरा रही हैं। अब उत्तराखण्ड की मानसी नेगी ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। इस ख़बर ने हर किसी को खुश कर दिया है। बता दें, मूल रूप से चमोली के दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की निवासी धावक मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता और अपनी धाक कायम रखी। जिसके बाद पूरे उत्तराखण्ड में खुशी का माहौल है। 

गौरतलब है कि मानसी नेगी इससे पहले भी कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। चमोली की बेटी मानसी नेगी ने तो जैसे स्वर्ण पदक के अलावा दूसरा पदक नहीं लाने की कसम खाई है। इससे पहले मानसी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उत्तर नारी टीम की तरफ से मानसी नेगी को ढेर सारी शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : SI नीरजा यादव का संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की फील्ड ऑफिस पुलिस कमांडर में हुआ चयन 


Comments