Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देसी दुल्हन और विदेशी दूल्हे ने गंगा किनारे हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह

उत्तर नारी डेस्क 

मां गंगा के पावन तट पर स्थित तीर्थनगरी ऋषिकेश में शुक्रवार को स्विट्जरलैंड निवासी वसिली और गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी एकता ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर सात जन्मों के बंधन में बंध गए है। ऋषिकेश के तपोवन स्थित होटल नारायण पैलेस पर कुल पुरोहित ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ विवाह संपन्न कराया। इस अवसर पर वर पक्ष से दूल्हे के पिताजी पीटर, माता एलेना, भाई एलेक्से आन्द्रे, भाभी नताशा, इफोनोनी आदि शामिल हुए। जबकि दुल्हन पक्ष से वधु के पिता ओमप्रकाश चौबे, माता निर्मला चौबे, भाई पंकज, ऋतुराज, भाभी शिवांगी, मीनाक्षी, ऋतु आषाण, ज्योति शिखा आदि शामिल हुए। साथ ही कुंजापुरी मंदिर के महंत नरेंद्र भंडारी, होटल मैनेजर अनुसूया प्रसाद पांडेय, पूरण भंडारी आदि मौजूद रहे।

बता दें, गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी एकता पांच वर्ष पूर्व फिजिक्स अनुसंधान करने के लिए पेरिस गई थी। जहां उसकी मुलाकात स्विटजरलैंड निवासी रिसर्च स्कालर वसिली से हुई। इसके बाद वसिली ने एकता के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। ऐसे में एकता ने अपने परिजनों को वसिली के बारें में बताया और शादी की अनुमति ली। जिसके बाद दोनों ने बीते शुक्रवार को भारतीय वैदिक परंपरा के अनुसार विवाह किया। इस दौरान स्विट्जरलैंड निवासी वसिली और गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी एकता ने भारतीय जोड़ों की तरह पोशाकें भी पहन रखी थीं। दुल्हन चुनरी के साथ लाल साड़ी और दूल्हे ने चूड़ीदार पैजामा के साथ कुर्ता और सिर पर पारंपरिक टोपी लगाकर सात फेर लिये।

यह भी पढ़ें - देहरादून : 75 वर्षीया बुजुर्ग महिला की लुटेरे ने की हत्या, पढ़ें


Comments