Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मनोज पांडे ने ड्रीम 11 में 49 रुपए खर्च कर जीत लिए 1 करोड़

उत्तर नारी डेस्क 

कहते हैं किस्मत बदलने में देर नहीं लगती और ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है। इन दोनों ही कहावतों को फेंटेसी लीग बिल्कुल सही साबित कर रही है। अबतक न जाने कितने ही युवाओं की किस्मत चमका चुकी इन आनलाइन फेंटेसी लीग से और एक बार फिर पहाड़ का एक युवा मालामाल हो गया है। केदार घाटी के गुप्तकाशी निवासी मनोज पांडे ने फैंटेसी एप्प ड्रीम 11 में टीम बनाकर एक करोड़ रूपए जीत लिए है। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। 

बता दें, मनोज पांडे पेशे से सिविल वर्क कांट्रेक्टर और होटल पांडे रेजीडेंसी के प्रबंधक हैं। उन्होंने ड्रीम 11 पर यह टीम महिला प्रीमियर लीग में बीते रोज आयोजित हुए आरसीबी वुमेन और यूपी वुमेन के मैच के लिए बनाई थी। जिसमें उन्होंने 49 रुपये इंट्री फीस अदा की थी। वहीं, उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर सबसे अधिक 882 अंक हासिल किये तो उनके करोड़पति बनने का संदेश भी मोबाइल पर आ गया। 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में कटेंगे और उनके बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे। उन्होंने अपनी टीम में सोफी एक्लेस्टोन को कप्तान जबकि ए हेली को उपकप्तान बनाया था। 

यह भी पढ़ें - सेना का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत


Comments