उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नीरज डबराल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जल्द ही अहम भूमिका में नजर आने वाले है। इसके साथ ही उनके किरदार को लेकर भी बड़ी खबर सामने आयी है। जहां बताया जा रहा है कि नीरज डबराल शो में टप्पू यानि टिपेन्द्र जेठा लाल गड़ा का किरदार निभाएंगे। नीरज डबराल ने बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने उन्हें टप्पू यानि टिपेन्द्र जेठा लाल के किरदार के लिए चयनित कर लिया है। यूँ तो शो में सभी पात्र अपने आप में अलग अलग हिस्सों को समेटे हुए हैं, परन्तु अब उत्तराखण्ड की कमी को भी नीरज डबराल पूरा करेंगे और शो में टप्पू यानि टिपेन्द्र जेठा लाल गड़ा का किरदार निभायेंगे।
बताते चलें कि नीरज डबराल मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के गहली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज कूतणी से की है। वहीं उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और उनके गृह जिले में खुशी की लहर है।

