Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : विश्वास नौटियाल ने गेट एग्जाम में ऑल इंडिया लेवल पर हासिल करी 11वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर से गौरान्वित करने वाली ख़बर सामने आयी है। जहां श्रीनगर निवासी विश्वास नौटियाल ने गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 11वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही विश्वास ने 1000 गेट स्कोर में 830 अंक हासिल किए है। बेटे की इस सफलता पर माता-पिता और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। 

वहीं, विधानसभा अध्यक्षा व् कोटद्वार विधायक ऋतू खंडूरी भूषण ने गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 11वीं रैंक प्राप्त करने पर जनपद पौड़ी के श्रीनगर निवासी विश्वास नौटियाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विधायक ऋतू खंडूरी ने कहा कि यह परिणाम उनके कठिन परिश्रम का प्रतिफल है, जो प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं। 

बता दें, मूलरूप से विश्वास नौटियाल पौडी जिले के ग्राम खोली के रहने वाले है। उनकी शुरूआती शिक्षा श्रीनगर से ही हुई है। विश्वास ने 12वीं की परीक्षा श्रीनगर के कॉन्वेंट से पास की है। जबकि बीएससी देहरादून के एसजीआरआर कॉलेज से किया। वर्तमान में विश्वास एमएससी की पढ़ाई आईआईटी मुम्बई से कर रहे है। साथ ही वह गेट की परीक्षा की भी तैयारी कर रहे थे। जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की है। वहीं, उनके पिता शिव प्रसाद नौटियाल श्रीनगर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात है, जबकि उनकी मां हेमलता नौटियाल साधारण गृहणी है।

यह भी पढ़ें - पेरिस ओलंपिक 2024 में उत्तराखण्ड के परमजीत का चयन


Comments