उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 18.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोवताली डीडीहाट हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान ग्राम धनियाखान से नीचे जाने वाले रास्ते में देखा कि एक युवक खतरनाक तरीके से हाथ में खुखरी लहराते हुए जा रहा था। इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना घटित होती पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति सुरेश प्रसाद उर्फ अनिल कुमार पुत्र स्व0 भीम राम निवासी धनियाखान तहसील डीडीहाट को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली डीडीहाट में धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश पहुंची अभिनेत्री काजोल, गंगा आरती में लिया हिस्सा