उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिल रही है। हालांकि, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के आज शाम तक दस्तक देने की उम्मीद है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखण्ड में सक्रिय हो सकता है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के आसार हैं। पिछले कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के कारण वर्षा नहीं हो रही है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
देहरादून समेत अधिकतर मैदानी क्षेत्रों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सुबह कुछ क्षेत्रों में अब भी हल्की ठंड है, लेकिन रात को उमस महसूस की जाने लगी है। हालांकि, मौसम अगले कुछ दिन करवट बदल सकता है।
यह भी पढ़ें - बदरीनाथ धाम में भालू ने जमकर मचाया उत्पात, कई घरों के तोड़े दरवाजे