Uttarnari header

uttarnari

बदरीनाथ धाम में भालू ने जमकर मचाया उत्पात, कई घरों के तोड़े दरवाजे

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक आपने सुना होगा। लेकिन अब बदरीनाथ धाम में भी जानवरों ने आतंक मचाया हुआ है। आपको बता दें, शीतकाल में बदरीनाथ धाम के कपाट बर्फ से ढके रहने के कारण बंद रहते हैं। जिस वजह से लोग भी बदरीनाथ को छोड़कर शीतकाल में निचले स्थानों पर आ जाते हैं। इस बीच खाने की ढूंढ में भालू ने कई घरों, धर्मशालाओं के दरवाजे तोड़कर जमकर नुकसान पहुंचाया है। 

बताया जा रहा है कि बदरीनाथ धाम में तप करे रहे बर्फानी बाबा ने इसकी सूचना भवन स्वामियों को दी। जिसके बाद भवन स्वामियों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की। इस संबंध में भवन स्वामी मुकेश अलखानिया ने बताया कि बर्फानी बाबा ने उन्हें बताया कि इंद्र भवन अलखानिया मोहल्ले में उनके घरों के दरवाजे को तोड़कर भालू ने घर के अंदर रखे सामानों को नुकसान पहुंचाया है। इसकी जानकारी होते ही उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन व वन विभाग को दी। इसके साथ ही उन्होंने भालू के आतंक से निजात की मांग की है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड: शिलांग में आपरेशन ड्यूटी के दौरान जवान कुलदीप सिंह भंडारी शहीद, जय हिन्द


Comments