उत्तर नारी डेस्क
एक कहावत है कि मसूरी का मौसम और मुंबई का फैशन कब बदल जाए पता नहीं चलता है और यह कहावत चरितार्थ भी होती है। जैसे पिछले कई दिनों से खिल रही चटक धूप के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और पहाड़ों की रानी मसूरी में जमकर ओलावृष्टि हुई। जिसका पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी जमकर आनंद उठाया। विगत कई दिनों से खिली चटक धूप के बाद दोपहर बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला और बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि होने लगी।
जिससे तापमान में भारी गिरावट आ गया और लोगों को अपने गर्म कपड़े निकालने पड़ गए। वहीं, ओलावृष्टि और बारिश से जहां काश्तकारों के चेहरे खिल उठे है वहीं लगातार बढ़ती गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी। होली की छुट्टी में मसूरी घूमने आए पर्यटक की तो जैसे मन की मुराद पूरी हो गई हो मार्च के माह में कड़ाके की सर्दी और ओलावृष्टि से पर्यटक खासे उत्साहित नजर आए।
यह भी पढ़ें - होली के दिन उत्तरकाशी में भूकंप, दहशत में लोग