उत्तर नारी डेस्क
रुड़की क्षेत्र के मोहल्ला खालसा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है, बताया जा रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। जानकारी अनुसार, घटना बीते बुधवार देर रात की है। जहां 42 वर्षीय मोहल्ला खालसा निवासी बबलू अपने घर पर अकेला था, उसके परिजन पास में ही पड़ोस गए हुए थे, इस दौरान चार पांच लोग उसके घर पर आये और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जब परिजन वापस घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। जिस पर परिवारजनों ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। सूचना मिले पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं, कोतवाली के एसएसआई संजीव थपलियाल ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
यह भी पढ़ें - रुड़की : गंगनहर में डूबे दो युवक, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग