Uttarnari header

uttarnari

चारधाम यात्रा के लिये होमगार्ड और PRD जवानों को दिया जा रहा 02 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण

उत्तर नारी डेस्क


चारधाम यात्रा के थाना श्रीनगर एवं देवप्रयाग क्षेत्र मुख्य पड़ाव हैं। देवप्रयाग-श्रीनगर से ही बद्रीनाथ केदारनाथ की यात्रा का संचालन होता है। जिस कारण यहाँ पर तैनात पुलिस बल की जिम्मेदारियाँ और भी बढ़ जाती हैं। जिसके दृष्टिगत आगामी चारधाम यात्रा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत यात्रा में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को यात्रा रूट पर तैनाती से पूर्व महिला थाना श्रीनगर में 02 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के अन्तर्गत आपदा बचाव, पर्यटकों के साथ पुलिस का व्यवहार, Cardiopulmonary resuscitation (CPR), First Aid की जानकारी, ट्रैफिक नियमों की जानकारी तथा आपदा की स्थिति में रूट डायवर्जन आदि की जानकारी दी जा रही है। 

उक्त 02 दिवसीय प्रशिक्षण का दिनाँक 10.04.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा उद्धाटन किया गया। महोदया द्वारा पुलिस कार्मिकों को पर्यटकों एवं आम जनता के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार कर उनकी हर सम्भव सहायता एवं सुरक्षा करने, आपदा की स्थिति में तैयारी की हालत में रहने हेतु  निर्देशित किया गया। इसी प्रकार दिनाँक 11.04.2023 को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Comments