Uttarnari header

uttarnari

अजय रावत ने ड्रीम 11 में 39 रुपए खर्च कर जीत लिए 1 करोड़

उत्तर नारी डेस्क 


आईपीएल युवाओं को ड्रीम 11 ऐप के माध्यम से करोड़ों रूपये कमाने का मौका दे रहा है। वहीं पिछले कुछ साल से फेंटेसी लीग के बाजार में आने से कई लोग करोड़पति भी बने। लेकिन इतने रुपये जीतने के लिये आपकी किस्मत और आपका क्रिकेट दिमाग होना काफी जरूरी होता है। वैसे तो पिछले साल कई युवाओं ने ड्रीम 11 के जरिये काफी पैसे कमाये थे। वहीं, इस साल भी ड्रीम 11 में अब उत्तराखण्ड के कई युवाओं ने भी ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये लखपति-करोड़पति बने है। इसी क्रम में अब ख़बर रुद्रप्रयाग जिले से है। जहां जखोली ब्लाक के ग्राम कपड़िया निवासी अजय रावत ने 1 करोड़ रुपए जीते हैं। 

बताया जा रहा है कि, अजय रावत ने ₹39 लगाकर ड्रीम 11 में टीम बनाई थी। जिसने अजय की किस्मत बदलते हुए उसको करोड़पति बना डाला। बता दें, अजय की टीम ने अच्छा पारी खेलते हुए सर्वाधिक 844.5 पॉइंट प्राप्त किये और सीधे एक करोड़ की रकम जीती। अजय द्वारा 1 करोड़ जीतने की ख़बर मिलते ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड में मानवता हुई शर्मसार, घर के बाहर बंधे बेजुबान जानवर से युवक ने किया कुकर्म


Comments