उत्तर नारी डेस्क
आमजन से इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे काफी गम्भीर हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अभियुक्त पर ₹10,000/- का ईनाम घोषित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिये एक टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त रवि पुत्र भोपा, निवासी जगदीश नगर, कालोनी हांशी हरियाणा, सेंट्रल जेल हिसार हरियाणा मे निरुद्ध है। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रवीण पुत्र बलवान, निवासी-जगदीश नगर कालोनी, हांसी हरियाणा, अभियोग उपरोक्त में लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें देते हुए अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनाँक 08.04.2023 को रूद्रप्रयाग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े - कोटद्वार : अवैध स्मैक के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार