Uttarnari header

uttarnari

ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई बाबा केदार की उत्सव डोली

उत्तर नारी डेस्क

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। आज सुबह बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई। ओंकारेश्वर मंदिर में परम्परागत पूजा-अर्चना करने के बाद उत्सव डोली को रवाना किया गया। डोली आज गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी। 

उत्सव डोली 22 अप्रैल को फाटा पहुंचेगी और 23 अप्रैल को गौरीकुंड में प्रवास करेगी। इसके बाद डोली 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के लिए दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस बीच, केदारनाथ धाम की यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

यह भी पढ़ें - दीपक नेगी की खुल गई किस्मत, ड्रीम 11 में जीते एक करोड़


Comments