Uttarnari header

uttarnari

देहरादून: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, 4 बच्चियों की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून जिले के त्यूणी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका और चार बच्चियों की झुलसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चार मंजिला घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से यह हादसा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि दमकल की जो गाड़ी आग बुझाने मौके पर पहुंची, उस टैंकर में पानी ही कम था और जिस वजह से वह दस मिनट में ही खत्म हो गया। जिसके चलते आग पर काबू न पाया जा सका और उसने देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। ऐसे में घर में रखे चार सिलिंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फटे। जब तक फायर बिग्रेड की टीम पानी लेकर वापस आई, आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में ढाई साल की बच्ची सेजल, पांच साल के बच्चे मिष्टी, नौ साल की सोनम और दस साल की रिद्धी की मौत हो गई है।

बता दें, थाना त्यूणी के अनुसार, बीती शाम उनको त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत एक 4 मंजिल मकान में गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना त्यूणी, मोरी तथा हिमांचल प्रदेश से पुलिस बल तथा त्यूणी व मोरी फायर स्टेशन से दमकल के वाहन मौके पर पहुँचे। चूंकि उक्त मकान लकड़ी का बना हुआ था, जिसमें गैस सिलेंडर फटने के कारण दमकल के वाहनों के पहुंचने तक आग द्वारा वीभत्स रूप धारण कर लिया गया था। उक्त आग को मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों द्वारा अपने वाहनों की निर्धारित जल क्षमता के अनुसार आग को बुझाने का भरकस प्रयास करते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। भवन में अत्यधिक धुवा होने के कारण राहत व बचाव कार्य में मुश्किल आई। उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। यदि उक्त घटना में फायर यूनिट की ओर से किसी प्रकार की कोई देरी अथवा लापरवाही प्रकाश में आती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - वन आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर SSP ने की क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी, दिये ये निर्देश


Comments