उत्तर नारी डेस्क
कहते हैं किस्मत बदलने में देर नहीं लगती, इस बात को इन दिनों आईपीएल की फेंटेसी लीग बिल्कुल सही साबित कर रही है। अब तक न जाने कितने ही लोगों के लखपति और करोड़पति बनने का सपना आईपीएल की फेंटेसी लीग पूरा कर चुकी है। इसी कड़ी में अब देहरादून निवासी विनय आर्य ने my 11 circle ऐप में टीम बनाकर एक करोड़ और एक ऑडी कार जीत ली है।
जानकारी अनुसार, देहरादून के नेहरू कॉलोनी निवासी विनय आर्य ने सर्किल 11 ऐप में एक टीम बनाकर एक करोड़ की धनराशि और एक ऑडी कार जीती है। जिसके बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है। दोस्त उसे लगातार बधाइयां दे रहे हैं।